राठ में भारतीय किसान यूनियन का धरना शुरू, प्रशासन के सामने रखीं मांगें
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : भारतीय किसान यूनियन राठ तहसील में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयी। यूनियन किसानों की मूंगफली खरीद करने, खरीद का भुगतान कराने आदि की मांग कर रही है। मांगे पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें राठ में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबी महिला और किसान, दोनों की मौत
भाकियू के राठ तहसील अध्यक्ष राम प्रकाश बाबू ने कहा कि 18 दिसंबर व 20 जनवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व डीएम को ज्ञापन भेजा था। जिसके बाद भी समाधान नहीं हुआ। निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों की मूंगफली की तौल होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें वृद्ध किसान के शव को झाड़ियों में फेकने का प्रयास कर रहे थे युवक, मौके पर पकड़े गए
कहा कि जिन किसानों की मूंगफली सरकारी खरीद केंद्र पर खरीदी गई है उनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ। जबकि खरीद के बाद पैसा खातों में आ जाना चाहिए था। ज्ञापन में मूंगफली का जल्द भुगतान कराने की मांग भी की। नौरंगा सब स्टेशन से जराखर फीडर प्रथम व द्वितीय की लाइट कटौती बंद कराने व लाइनों को सुचारू रूप से चलाए जाने की मांग भी की।