क्षेत्रीयहमीरपुर

त्यागमूर्ति स्वामी ब्रह्मानंद का आशीर्वाद लेकर 14 जोड़ों ने किया दांपत्य जीवन में प्रवेश

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में उरई रोड स्थित लोधेश्वर धाम में अखिल भारतीय लोधी समाज द्वारा 22वां सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 14 जोड़ों ने स्वामी ब्रम्हानंद को साक्षी मान दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। समिति के पदाधिकारियों ने वर वधु को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया।

 

 

 

 

 

सामूहिक विवाह महायज्ञ में झांसी के निमगहना निवासी धर्मेंद्र ने जालौन के खरका निवासी आकांक्षा, महोबा के किशन बाबू ने मुस्करा की प्रिंसी राजपूत, महोबा के बफरेहता निवासी रामनरेश ने मुस्करा खुर्द की बृजकुमारी, बांदा के सुनील राजपूत ने बांदा की रेनू, जालौन के जैसारी कला निवासी गंगाचरण ने हमीरपुर के इन्दरपुरा की प्रतिमा देवी, महोबा के नेकपुरा निवासी अरविन्द राजपूत ने महोबा के सबुआ निवासी प्रीति को माला पहनाकर अपना जीवन साथी वरण किया।

 

 

 

 

इसी प्रकार महोबा के जैतपुर निवासी पवन ने जैतपुर की प्रियंका, महोबा के पचपहरा निवासी पवन राजपूत ने महोबा के काली पहाड़ी निवासी शिल्पी, चिकासी के रिहुन्टा निवासी महेश कुमार ने महोबा के बल्लाय निवासी नीरू, राठ के धनौरी निवासी किशन कुमार ने महोबा के सलैया निवासी रिंकी व महोबा के मसूदपुरा निवासी कपिल ने महोबा की सलैया निवासी प्रियंका के गले में माला पहना अपना जीवन साथी वरण किया। समारोह में कुल चौदह जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए।

 

 

 

 

 

वर वधु ने स्वामी ब्रम्हानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लेते हुए जीवन की नई पारी की शुरूआत की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, पूर्व मंत्री चौधरी राजेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री धूराम चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह, डा० कमलेश चौधरी, डॉ दृगपाल सिंह, ब्रजभूषण दाऊ, राठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचन्द्र अनुरागी, हरचरन फौजी सहित कमेटी के अध्यक्ष व बीएनवी डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य डा० सुरेन्द्र सिंह, अमर दादा, करन सिंह, अरविन्द सिंह एड०, अरूण कुमार, लालसिंह, स्वामीदीन लोधी, रघुनन्दन उपाध्यक्ष सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!