जेसी सप्ताह में डांस प्रतियोगिता, फिल्मी गीतों पर बच्चों ने लगाए ठुमके
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के उत्सव पैलेस में जेसीआई द्वारा जेसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन डांस प्रतियोगिता कराई गई। जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। निर्णायक मंडल द्वारा विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया।
You may like this 👉 राठ के भुवनेश तिवारी ने बढ़ाया मान, उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए
एसडीएम राठ पवन प्रकाश पाठक व सीओ बीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभाओं में निखार आता है। जेसीआई के अध्यक्ष अवधेश जड़िया ने कहा बच्चों की प्रतिभा उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है। बताया जेसी सप्ताह के अंतिम दिन अवार्ड नाइट आयोजित की जाएगी। जिसमें एक सप्ताह तक चलीं प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
You may like this 👉 स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान महिला राठ नगर इकाई का हुआ गठन
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 6 साल तक व सीनियर में 7 से 10 साल तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में उर्वशी बुंदेला व प्रशांत चौरसिया रहे। संचालन कार्यक्रम निर्देशक प्रमोद सर्राफ ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र कोष्टा, सचिव सूर्यमणि तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय खरे, नवीन बुधौलिया, अमरजीत अरोरा, विनय अग्रवाल, माया सर्राफ, ममता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
You May Also Like This 👉
भावनाओं से खेलना लोगों का पसंदीदा खेल बन गया, जिसमें चैंपियन बनने की मची होड़
किसी को जरूरत से ज्यादा वक्त देकर कहीं आप खुद की कद्र तो नहीं खो रहे हैं
टूटते तारे से पूंछ कर तो देखो, टूटने से पहले कितना दर्द हुआ होगा
Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा
Motivation; जो आप का न हुआ उसे माफ कर दो औऱ लौट जाओ, कभी वापस न आने के लिए
करवाचौथ; पति के लिए लंबी उम्र और खुद के लिए मौत, महानता या मानसिक गुलामी