Hamirpur; विवाह की रश्मों के बीच बेहोश हुई दुल्हन, फिर लौट गई बरात
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के पतारा गांव में शादी की रश्मों के बीच अचानक दुल्हन की हालत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। यहां दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद बरात वापस लौट गई। वधु पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष दहेज में सोने की चैन न मिलने बरात वापस ले जाने की धमकी दे रहे थे। जिससे आहत दुल्हन गश खाकर गिर गयी।
यह भी पढ़ें – मासूम बच्ची बोली, टॉफी लेने गयी थी, बूढ़े बाबा ने दुकान के अंदर बुला कर मेरे साथ किया गंदा काम
कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव निवासी रामकुमार ने बताया बहन आरती का विवाह जालौन जनपद में कदौरा थाने के हरचंदपुर गांव निवासी अजय के साथ तय हुआ था। 22 जून का शादी का मुहूर्त निकला। नियत समय पर बरात आ गयी। महिलाएं मंगल गीत गाने लगीं। जनाती बरातियों की अगवानी की तैयारी में जुट गए। बरात में सवा सौ से अधिक लोग शामिल थे। द्वारचार के लिए नाचते गाते बरात दरवाजे पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें – नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, शादी तय होने पर कर दिया वायरल
आरोप है कि टीका से ठीक पहले दूल्हा व उसके परिजन दहेज में सोने की चैन की मांग करने लगे। जब वधु पक्ष ने सोने की चैन देने में असमर्थता जताई तो बारात वापस ले जाने की धमकी दी गयी। जिसके बाद विवाह समारोह में रंग में भंग पड़ गया। काफी समझाने बुझाने पर भी वर पक्ष का दिल नहीं पसीजा। बताया जैसे ही यह बात दुल्हन को पता चली उसे गहरा सदमा लगा। सदमा न सह पाने के चलते वह बेहोश हो गयी। परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें – राठ से युवती को अगवा कर ले गए गुड़गांव, जहां बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
दुल्हन की तबियत बिगड़ने पर वर पक्ष ने उसके बीमार होने की बात कहते हुए शादी से इंकार कर दिया। तबियत सही होने पर विदा कराने की बात कहते हुए वर पक्ष बरात लेकर लौट गया। रामकुमार ने बताया कि 26 जून को वह हरचंदपुर विदा की बात करने गए। वर पक्ष ने उन्हें भगा दिया। कहा कि शादी में उनके तीन लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। वहीं इस सम्बंध में थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि दुल्हन की तबियत बिगड़ने पर वर पक्ष ने शादी से इनकार किया था। कहा कि दहेज की मांग का कोई मामला नहीं है। वर पक्ष से दुल्हन को विदा करा कर ले जाने अथवा शादी में हुआ खर्च वधु पक्ष को देने के लिए कहा गया है।


Hello would you mind sharing which blog platform you’re working with? I’m planning to start my own blog soon but I’m having a difficult time making a decision between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your layout seems different then most blogs and I’m looking for something completely unique. P.S Sorry for being off-topic but I had to ask!
Woh I love your blog posts, bookmarked! .
Absolutely composed subject matter, appreciate it for selective information.
There are definitely quite a lot of particulars like that to take into consideration. That may be a great level to convey up. I supply the ideas above as general inspiration however clearly there are questions just like the one you carry up the place the most important thing will be working in sincere good faith. I don?t know if finest practices have emerged round issues like that, but I’m sure that your job is clearly identified as a good game. Both boys and girls really feel the impression of only a second’s pleasure, for the rest of their lives.