तालाब में मर रहे सांप और मछलियों, क्यों जहरीला हो रहा पानी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में कुरारा थाना क्षेत्र से जलाला गांव स्थित तालाब में सांप और मछलियों की मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। ग्रामीण तालाब का पानी जहरीला होने की आशंका जता रहे हैं। वहीं एसडीएम ने मामले में जांच की बात कही है।
यह भी पढ़ें – साड़ी पहन कर दूसरे के घर में छिपा था, पकड़े जाने पर पुलिस व ग्रामीणों को देने लगा धमकी
जलाला गांव में करीब 6 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में फैला भोला तालाब अतिक्रमण की चपेट में आकर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। वर्तमान स्थिति देखी जाए तो यह तालाब सिमट कर डेढ़ हेक्टेयर में ही रह गया होगा। शासन की अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत चयन होने से इस तालाब की दशा सुधारने की उम्मीद जगी है। तालाब में नाममात्र का पानी बचा है। जिससे इसमें मौजूद जलीय जंतुओं का जीवन संकट में आ गया है।
यह भी पढ़ें – परिवार को ठुकरा कर प्रेमी को अपनाया, छह महीने मौज मस्ती के बाद उसने भी छोड़ा
शनिवार सुबह तालाब में भारी संख्या में मछलियों की मौत होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि तालाब का पानी जहरीला होने के कारण जली जंतुओं की मौत हो रही है। यह भी कहा जा रहा है कि भीषण गर्मी वह कम पानी जलीय जंतुओं की मौत की वजह हो सकता है। वहीं एसडीएम संजय मीणा ने कहा तालाब से अतिक्रमण हटवा कर उस की साफ सफाई कराई जाएगी। मछलियों की मौत का कारण जांच के बाद सामने आएगा।
Comments are closed.