राठ विधानसभा में हाथी की सवारी करेंगे इंजीनियर प्रसन्न भूषण, बसपा ने बनाया प्रत्याशी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में बहुजन समाज पार्टी ने गोहाण्ड कस्बा निवासी इंजीनियर प्रसन्न भूषण को राठ विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। दो दिन से उनके नाम की घोषणा होने की चर्चाएं चल रहीं थीं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिस्ट जारी कर उनके नाम पर मोहर लगा दी। नाम की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्रसन्न भूषण ने सक्रिय राजनीतिक की शुरुआत 2012 में गोहांड कस्बे से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़कर की थी। इसी वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली और अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे। भाजपा रास न आने पर 2017 में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। जहां उन्हें जिला जोन कोऑर्डिनेटर बनाया गया।
इंजीनियर प्रसन्न भूषण के पिता स्व. मनसुखलाल सुमन उप निदेशक शिक्षा विभाग कानपुर से 2002 में सेवानिवृत्त हुए थे। प्रसन्न भूषण ने बीटेक की पढ़ाई करने के बाद राजनीति को चुना। भाजपा, सपा के बाद बसपा के प्रत्याशी भी घोषित हो गए हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित न करने पर कार्यकर्ता संसय की स्थिति में हैं।