क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में पिकप वाहन से 1 लाख 60 हजार रुपये बरामद, उड़नदस्ते ने किए जब्त

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

विधानसभा चुनाव में धनबल रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 50 हजार से अधिक नगदी ले जाने पर नियम लागू किये गए हैं। तय सीमा से अधिक नगदी मिलने पर हिसाब देना होगा। हमीरपुर जनपद के राठ नगर में वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने पिकप से 1 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। चालक द्वारा व्योरा न देने पर रुपयों को कोषागार में जमा करा दिया है।

 

 

 

राठ कोतवाली के एसआई दारा सिंह ने बताया कि गुरुवार तीन बजे उरई रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी राठ की ओर से जा रही पिकप गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर चालक के पास से 1 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए। उड़नदस्ता प्रभारी अरविंद कुमार अहिरवार ने बताया कि चालक रुपयों का कोई उचित व्योरा नहीं दे पाया।

 

 

 

 

प्रभारी ने बताया कि पिकप चालक कोई वैध कागजात भी नहीं दिखा पाया। जिससे बरामद रुपये कोषागार में जमा करा दिए गए हैं। वहीं अलीगढ़ निवासी पिकप चालक इमरान ने बताया कि ई रिक्शा की बॉडी लेकर कस्बा आए थे। जहां से पेमेंट लेकर वापस जा रहे थे। बताया कि एजेंसी मालिक कागजात लेकर आ रहे हैं।

 

error: Content is protected !!