क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पहले दिन मुख्य मार्ग खाली कराया

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद का राठ नगर बुरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। मुख्य मार्ग सहित कोटबाजार में अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी रहती है। नगर को अतिक्रमण की चपेट से मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम से मांग की थी। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया।

 

 

एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा, सीओ अभय नारायण के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की चलाया गया। पहले दिन कोतवाली गेट से आंबेडकर चौराहे तक का अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाते रहे। जेसीबी से तोड़फोड़ होते देख दुकानदार खौफ में आकर खुद अपना सामान अलग करते देखे गए। जेसीबी मशीन द्वारा दुकानों के सामने अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे व सीढ़िया तोड़ दिए गए। एसडीएम ने कहा कि यह अभियान निरंतर चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

error: Content is protected !!