क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur News : अनाथ कन्या के किये पीले हाथ, भरपूर दहेज देकर किया विदा

Spread the love

Neha varma virat news nation

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : चारों धाम की यात्रा के बाद दंपति ने एक अनाथ बेटी का अपने घर से धूमधाम से विवाह कराया। भरपूर दान दहेज देकर बेटी को विदा किया। वहीं श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भंडारा कराया।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : मिलावटखोरों के खिलाफ उपभोक्ता कल्याण समिति ने उठाई आवाज, सीएम को भेजा ज्ञापन

 

राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रामगोपाल कुशवाहा व उनकी पत्नी शिवकली ने चारोंधाम की यात्रा संपन्न की। लौटने पर श्रीमदभागवत कथा कराई। बृहस्पतिवार शाम कथा के समापन पर भंडारा हुआ। वहीं रात में महोबा के रिवाई गांव निवासी अनाथ लड़की ज्योति का बांधुर गांव के अनिल से विवाह संपन्न कराया। बताया कि ज्योति के मां पिता का स्वर्गवास हो चुका है।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur News : पति से संतान न हुई तो देवर से अवैध संबंध बनाने का दबाव दे रहे ससुराली

 

 

दंपति ने विवाह की सारी रस्में अपने घर से संपन्न कराईं। बताया कि कन्या के हाथ पीले करने में उनके बेटे लल्ला, मनोज कुशवाहा व भतीजे महेंद्र कुशवाहा ने सहयोग दिया। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, जिपा सदस्य नौरंगा विमलेश कुमारी, सांसद प्रतिनिधि यादवेंद्र सिंह यादव, विश्वकर्मा पांचाल समाज के जिलाध्यक्ष राजबहादुर पांचाल, परमानंद कुशवाहा आदि ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!