हमीरपुर; राठ की लोक अदालत में 540 मुकदमों का हुआ निस्तारण
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत लगभग 540 मुकदमों का निस्तारण किया गया। 1 लाख, 12 हजार, 690 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इन लोक अदालतों के आयोजन का उद्देश्य आपसी समझौते से मामलों का निबटान कराना है।
यह भी पढ़ें – राठ सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट हुआ चालू, विधायक ने किया उद्घाटन
सिविल जज जूनियर डिवीजन राठ के न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि लोक अदालत का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। यदि और अधिक प्रयास किया जाए तो आगे और अधिक सफलता मिलेगी। उन्होंने अधिवक्ताओं व स्टाफ को सहयोग के लिए सराहना की। लोक अदालत में 1233 मुकदमे लगाए गए थे। जिसमें 540 का निस्तारण किया गया। जिसमें आठ सौ लोग लाभान्वित हुए। एनआई एक्ट, एमवी एक्ट, आईपीसी, जुआ, आबकारी एक्ट आदि के मुकदमों का सुलह सफाई से निस्तारित किए गए। न्यायालय के आशीष नायक, इकबाल, विनोद, नरेंद्र, प्रमोद, अजय आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments are closed.