क्षेत्रीयहमीरपुर

लायंस क्लब का रक्तदान शिविर: रक्तदान करके 79 लोग बने महादानी

Spread the love

Lions Club Blood Donation Camp: लायंस क्लब के ब्लड डोनेशन कैंप में 79 लोग रक्तदान करके महादानी बन गए। रक्तदान के साथ ही समाज को सकारात्मक संदेश दिया।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur News: राठ शहर के मां गौरी रिसोर्ट में लायंस क्लब राठ, लायंस क्लब विराट और लायंस क्लब सम्राट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 79 लोगों ने रक्तदान करके (Lions Club Blood Donation Camp) समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें  चंद्रशेखर आजाद पर यौन उत्पीड़न का आरोप: महिला आयोग में शिकायत, बढ़ीं मुश्किलें| Chandrashekhar Azad News

इस रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम झाँसी से बुलाई गई थी। जिसने रक्तदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया। तीनों क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने में मदद की। यह आयोजन न केवल रक्तदान के महत्व को उजागर करता है, बल्कि समाज में लायंस क्लब की भूमिका को भी दर्शाता है।

यह भी पढ़ें हमीरपुर में बकरियां चरा रहे कोटेदार पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत

लायन गिरीश बुधौलिया डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, रहमत बेग अध्यक्ष लायंस क्लब राठ सम्राट, शिव कुमार सोनी सचिव, सत्यम गुप्ता कोषाध्यक्ष, ब्रजेश गुप्ता जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अमित गुप्ता, स्वदेश राजपूत, अजय राजपूत, यश वर्धन शिवहरे, राजकुमार अग्रवाल, शहज़ाद मंसूरी डॉ वंदना मिश्रा, रहमत वेग, अवधेश पाठक, कमलेन्द्र मिश्रा, चाँद बाबू, गुरप्रीत सिंह, प्रशांत अग्रवाल, कपिल राजन, अमित राजपूत आदि रहे।

2 thoughts on “लायंस क्लब का रक्तदान शिविर: रक्तदान करके 79 लोग बने महादानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!