औद्योगिक इकाइयों पर जीएसटी की निगरानी के आदेश से व्यापार मंडल में आक्रोश
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद हमीरपुर इकाई ने पान मसाला व इस्पात की औद्योगिक इकाई में जीएसटी के कर्मचारियों द्वारा निगरानी के आदेश का विरोध किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कुमार भूपेंद्र को सौंपा। जिसमें निगरानी का आदेश वापस लेने की मांग की।
यह भी पढ़ें HAMIRPUR NEWS : प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने की आत्महत्या
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा जबरन औद्योगिक इकाईयों के गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का मौखिक दबाव बनाया जा रहा है। जिससे सभी उद्योगों में भय का वातावरण है। कहा इस प्रकार की व्यवस्था लागू करने वाला यूपी देश का इकलौता राज्य है। कहा यह आदेश प्रदेश व व्यापार हित में नहीं है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आदेश से बड़े उद्योग अन्य प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर होंगे। इकाईयां बंद होने से रोजगार की समस्या उत्पन्न होगी। मुख्यमंत्री से इस आदेश को समाप्त करने की मांग की है जिससे एक राष्ट्र एक टैक्स की अवधारणा का पालन हो सके। काशीप्रसाद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अमरजीत अरोरा, शिवशरण, रविंद्र अग्रवाल, रहमत वेग आदि रहे।