क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय किसान मोर्चा का सात दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में कृषि कानूनों के खिलाफ विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राठ तहसील में सोमवार को राष्ट्रीय किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यह प्रदर्शन एक सप्ताह तक चलेगा। जिलाध्यक्ष मातादीन पासवान ने कहा कि कृषि कानून पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पारित किए गए हैं। इससे अनाज की जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें – राठ; सीएचसी के नसबंदी शिविर में हंगामा, रक्त परीक्षण में देरी पर आक्रोशित हुईं महिलाएं

 

प्रदेश प्रभारी दिनेश लोधी ने कहा कि सरकार भारतीय खाद्य निगम को बंद करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि मोर्चा द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, इंडियन लीगल प्रोफेशनल एसोसिएशन आदि संगठनों का सहयोग रहा। धरने में विद्यार्थी मोर्चा जिला प्रभारी जीतेंद्र विद्यार्थी, गायत्री, मनु, मूलचंद्र, अरविंद्र, रमेश वर्मा, दर्शन बौद्ध, आलोक प्रताप, भूपेंद्र लोधी, अरविंद्र, राजेंद्र, नितेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!