क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने से प्रसूता की हुई मौत

Spread the love

woman dies after operation: ऑपरेशन से प्रसव होने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई। परिजन रेफर करने की गुहार लगाते रहे पर किसी ने नहीं सुना। एक दिन बाद प्रसूता की अस्पताल में ही मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें  100 में दो-चार ही पवित्र लड़कियां? – Premananda Maharaj Controversial Statement से मचा बवाल

जरिया थाने के गोहांड कस्बा निवासी अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे कस्बे के एक सरकारी अस्पताल में उनकी पत्नी निधि कुमारी (22) का प्रसव हुआ। यह पहला प्रसव था और पत्नी ने आपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से प्रसव के बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी।

यह भी पढ़ें  राठ में 90 हजार की दुल्हन, 32 घंटे में रुपये व जेवर लेकर फरार

woman dies after operation: प्रसूता के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बाहर रेफर करने की आरजू मिन्नत की पर अस्पताल स्टाफ भर्ती किए इलाज करता रहा। शुक्रवार शाम करीब 6.45 बजे पत्नी की मौत हो गई। आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!