क्षेत्रीयहमीरपुर

पीएम का वर्चुअल संबोधन; कोरोना संकट में भी नहीं रुका विकास का पहिया

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद की राठ व हमीरपुर विधानसभा में प्रधानमंत्री की वर्चुअल सभा का सजीव प्रसारण दिखाया गया। चरखारी रोड स्थित एक विवाह घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑन स्क्रीन वर्चुअल सभा का प्रसारण दिखाया गया। जहां जुटे अनेक लोगों ने एकाग्रता से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय भावना से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

 

 

 

 

वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी में लॉक डाउन के चलते आर्थिक संकट के बावजूद देश में हुए विकास का जिक्र किया। कहा कि नमामि गंगे योजना से चार करोड़ ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। सिंचाई की समस्या के स्थाई समाधान के लिए अर्जुन सहायक परियोजना मील का पत्थर साबित होगी।

 

 

 

 

प्रधानमंत्री को सुनने के लिए विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, ब्लाक प्रमुख गोहाण्ड अरविंद मुखिया, वीरनारायण राजपूत मुस्करा, इं. विजय राजपूत, अरुण राजपूत, रविंद्र शर्मा, अनिल राजपूत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!