क्षेत्रीयहमीरपुर

पत्नी से बात न हुई तो युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, छह माह से अलग रह रहे थे पति पत्नी

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : भरुआ सुमेरपुर के अमिलिया थोक निवासी युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की शराब की लत से परेशान उसकी पत्नी छह माह से अपनी माता पिता के साथ रह रही है। परिजनों का कहना है कि ससुरालियों ने पत्नी से बात नहीं करने दी। जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या की है।

 

 

शर्मनाक : रामलीला के मंच पर जब टॉप लेस हुई डांसर तो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

 

अमिलिया थोक निवासी सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर उसके भाई बृजेंद्र कुमार (35) ने घर में फंदा लगा लिया। घटना के समय वह वह काम करने फैक्टरी गए थे जबकि मां रामकली बकरी चराने गयीं थीं। शाम करीब 5 बजे जब मां घर पहुंचीं तो बेटे बृजेन्द्र को फंदे पर लटकता देख शोर मचाया। पड़ोसियों की मदद से फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

HAMIRPUR NEWS : प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने की आत्महत्या

 

 

सुनील ने बताया कि मृतक भाई बृजेन्द्र अपनी पत्नी फूला, बेटी तनवी (5) व राशि (1) के साथ दिल्ली में रहता था जहां उसके ससुराली भी रहते हैं। बताया भाई शराब पीने का लती था और शराब पीकर घर मे विवाद करता था। जिस वजह से छह माह पूर्व ससुरालियों ने उसे दिल्ली से भगा दिया था। जबकि पत्नी अपनी बेटियों के साथ माता पिता के पास ही रुकी थी। आरोप लगाया कि ससुराली उसे पत्नी से बात नहीं करने देते थे। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

 

 

 

Breaking News : सड़क किनारे झाड़ियों में महिला से किया दुष्कर्म, मायके का झांसा देकर ले गया था अपने साथ

 

प्रेमी पर दबाव बनाकर की शादी, फिर 15 दिन में ही छोड़ गई प्रेमिका

 

मासूम बेटे को गोद में लिए पति का इंतजार कर रही थी खुशी, आई मौत की खबर

 

राठ में छठी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ पर परिजनों ने शोहदे की कर दी पिटाई

 

प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील वीडियो कर दी वायरल, फिर लापता हो गई प्रेमिका

 

पहले महिला से की छेड़खानी फिर धमकाया, केस हुआ दर्ज

 

पहले महिला से की छेड़खानी फिर धमकाया, केस हुआ दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!