यूपी; 31 मई तक कोरोना की दूसरी लहर का असर खत्म करने का लक्ष्य
नेहा वर्मा, संपादक ।
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को 31 मई तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक एक करोड़ बासठ लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। टीकाकरण की रफ्तार जून में दोगुनी से लेकर तीन गुनी तक बढ़ाई जाएगी। उपरोक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ मंडल के जिलों में कोविड 19 से निबटने के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की मांग के अनुसार पूर्ति की जा रही है। इस समय हमारे पास अतिरिक्त ऑक्सीजन उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें – मोहनी एकादशी में दुर्लभ “त्रिस्पृशा” योग, बार बार नहीं मिलता यह अद्भुत संयोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक 1 करोड़ 62 लाख से अधिक लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जो लोग शहर या गांव में अस्पताल जाने से परहेज कर रहे हैं, ऐसे में सभी जगह टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास 31 मई तक कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित कर जून में टीकाकरण अभियान की रफ्तार दोगुनी से तीन गुनी बढ़ाना है। बीते दिनों तीस से पचास गुना संक्रमण के चलते अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ गयी थी। जिससे ऑक्सीजन का संकट उत्पन्न हुआ था। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई, वहीं एयरफोर्स के माध्यम से ऑक्सीजन टैंकर भेजे गए। वहीं विभिन्न जिलों में 300 के आसपास प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।