क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ सीएचसी के ऑक्सीजन प्लांट का हुआ ट्रायल, मरीजों को मिलेगी भरपूर ऑक्सीजन

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की महत्ता उस समय समझ आयी जब समय पर ऑक्सीजन न मिलने से अनेक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शासन व प्रशासन तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसी क्रम में हमीरपुर जनपद के राठ सीएचसी में विधायक मनीषा अनुरागी द्वारा दी गयी 50 लाख की निधि से ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है। गुरुवार को प्लांट का ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- Motivation; वह आप का कभी नहीं होगा, अपने दिल से उसकी हर याद मिटा दो, मुश्किल जरूर है पर करना होगा

 

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राठ सीएचसी में विधायक मनीषा अनुरागी ने अपनी निधि से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया है। 50 लाख रूपये की लागत से बने आक्सीजन प्लांट का गुरूवार को ट्रायल किया गया। सीएचसी के डॉ भरत राजपूत ने कहा कि कोरोना संक्रमण में आक्सीजन की कमी बड़ी समस्या बनी थी। आक्सीजन प्लांट चालू होने से कोरोना संक्रमितों, वृद्धों सहित प्रसूताओं को भी प्रसव के समय आक्सीजन की कमी से बाहरी अस्पतालों को नहीं जाना पड़ेगा। प्लांट के इंजीनियर राजमुकुल ने बताया कि अभी अस्पताल के तीस बेडों को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की जायेगी। प्लांट से 10 एनएमक्यू प्रति घंटा की दर से आक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!