क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ; जीत कर भी अटके यह नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, नहीं ले पायी शपथ

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

515 वार्ड सदस्यों में से सिर्फ 357 चुने गए

14 ग्राम पंचायतों में कोरम अधूरा

 

हमीरपुर जनपद के राठ ब्लॉक मर प्रधानी के चुनाव में जी जान लगाकर जीते ब्लाक से 27 प्रधान ही शपथ ले पाएंगे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर 14 प्रधान शपथ लेने से वंचित रह जाएंगे। रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव कराने के बाद ही इन्हें शपथ लेने का मौका मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें – राठ में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, जांच को पहुंची टीम

 

Advertisement…

Virat News Nation
Please contact us- 7080957263

 

विकासखंड में कुल 41 ग्राम पंचायतें हैं। 26 अप्रैल को हुए चुनाव में ग्राम प्रधान के सभी पद भर गए। लेकिन 515 ग्राम पंचायत सदस्य वार्डों में से 357 में ही सदस्य चुने जा सके हैं। जबकि 158 वार्ड अभी भी रिक्त हैं। बिलरख में सभी 13 तो पहाड़ी में सभी 11 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार सैदपुर में 15 में 8, इटौरा में 13 में 8, कुल्हैंड़ा में 13 में 11, कैंथा में 15 में 8, परा में 11 में 5, सरगांव में 11 में 9, टोला खंगारन में 13 में 8, इकठौर में 11 में 5, मुस्कराखुर्द में 13 में 10, बकरई में 13 में 6, खिरिया में 11 में 10, उमन्नियां में 11 में 6 सदस्य पदों की सीटें रिक्त हैं।

 

यह भी पढ़ें – बेवफा प्यार; प्रेमिका के अश्लील वीडियो व फोटो भेज दी उसकी ससुराल, हाथों में मेंहदी लगाए प्रेमिका दुल्हे का करती रही इंतजार

 

Advertisement…

Advertisement...
Please contact us…

इस प्रकार ब्लाक से करीब एक तिहाई ग्राम प्रधान कोरम के अभाव में शपथ लेने से वंचित रह जाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से एक से दूसरे चुनाव के बीच छह माह का वक्त दिया जाता है। अप्रैल में चुनाव संपन्न हुए थे। ऐसे में अगला चुनाव अक्तूबर तक कराया जाना है। इस बीच रिक्त वार्डों पर चुनाव कराने के बाद इन ग्राम पंचायतों के प्रधान शपथ ले सकेंगे। एडीओ पंचायत अनूप कुमार ने कहा कि कोरम पूरा न होने के कारण 41 ग्राम पंचायतों में से सिर्फ 27 प्रधान ही अभी शपथ ले पाएंगे। बाकी बचे प्रधानों का शपथ ग्रहण अगले चरण में संभव होगा।

Advertisement..

Virat News Nation
लॉक डाउन में आर्टिफिशियल ज्वैलरी के लिये संपर्क करें
मां लक्ष्मी ज्वैलर्स, (प्रभात सोनी)
Con- 7080957263
पता- घास मंडी, कोटबाजार राठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!