क्षेत्रीयहमीरपुर

महाशिवरात्रि पर तेरह जोड़ों ने थामा इक दूजे का हाथ

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

महाशिवरात्रि के पर्व पर हमीरपुर जनपद के चिकासी गांव में भगवान शिव मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें तेरह जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न कराए। समिति के पदाधिकारियों ने नवदम्पत्तियों को उपहार देकर उज्जल भविष्य की कामना की। वहीं गांव में धूमधाम से शिव बारात निकाली गई।

 

 

 

 

सामूहिक विवाह समारोह में बंदना चिकासी ने शिवेंद्र बरौली को वरमाला पहनाई। वहीं काजल उमरिया व विकास मोहाना, शारदा हरदुआ व प्रभुदयाल कहटा जालौन, हेमादेवी हरदुआ व राकेश बहपुर, सीता पठानपुरा राठ व बीरू बंगरा माधौगढ़, प्रीति चिकासी व भूपेंद्र सैदपुर, अभिलाषा मरहेरा मौदहा व सर्वेश औंता ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर अपना जीवन साथी वरण किया।

 

 

 

 

 

इसी प्रकार दीक्षा भैंसापाली व अनूप गुटक्वारा, काजल देवी सैदपुर व विकल मोहाना, चंद्रकुमारी सैदपुर व प्रेमचंद्र मांझखोर सरीला, वर्षा चिकासी व श्यामबाबू कालीपहाड़ी के विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। समिति द्वारा नवजोड़ों को उपहार भेंट किए गए। अध्यक्ष रामसिंह राजपूत, देवी शरण राजपूत, रामपाल राजपूत पूर्व प्रधान, इंजीनियर विजय राजपूत, जीतू प्रधान मोहाना, रामगोपाल अनुरागी, अरविंद नामदेव, अनिल गौतम बरौली आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!