स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट; झांसी पर जीत दर्ज कर कानपुर ने फाइनल में जगह बनाई
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। बीएनवी डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर रविवार को झांसी व कानपुर के बीच पूल ए का मुकाबला हुआ। इस रोचक मुकाबले में कानपुर ने झांसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें – पेंसिल बनी मौत की वजह, राठ में छह साल की मासूम ने गंवाई जान
भाजपा नेता भरत अनुरागी व टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह खजांची ने फीता काट कर उद्घाटन किया। कानपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 23 ओवर में 159 रन बनाकर आलआउट हो गई। विनायक ठाकुर ने 44, आद्रस सिंह ने 23 व सतनाम सिंह ने 26 रनों का योगदान किया। झांसी के अक्षय सैन ने तीन विकेट लिए।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; पुलिस पर भारी पड़ा दबंगों का आतंक, जान बचाना हुआ था मुश्किल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 22.4 ओवर में 137 रन बनाकर पूरी टीम पवैलियन लौट गई। उत्कर्स अग्रवाल ने 35 रन बनाए। कानपुर के तेज गेंदबाज मनीष, सतनाम व तृषाल को 2-2 विकेट मिले। कानपुर ने 22 रनों से मैच जीत लिया। झांसी के विवेक तिवारी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कानपुर के विनायक ठाकुर गेम चेंजर चुने गए। अंपायर विपुल, पियूष, स्कोरर दीपू ठाकुर व नरेंद्र ठाकुर तथा कमेंट्रेटर देवेंद्र राजपूत व सीतू सेंगर रहे।
live video sex chat. Click Here: https://porno-sex.cam/