क्षेत्रीयहमीरपुर

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : दिल्ली को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची जयपुर की टीम

Spread the love

नेहा वर्मा

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में ब्रह्मानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को जयपुर और दिल्ली के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जयपुर ने दिल्ली की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। सोमवार को आगरा व जयपुर के बीच दूसरा सेमी फाइनल खेला जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें  Hamirpur: टक्कर के बाद आग का गोला बने डंपर और ट्रक, एक जिंदा जला

 

दिल्ली के कप्तान सिराज गुप्ता ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम का प्रदर्शन अच्छा नही रहा और मात्र 126 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। सुयश ने 46 और विकास ने 26 रनों का योगदान किया। जयपुर के वरुण दीक्षित ने तीन और राहुल ने दो विकेट लिये।

 

 

यह भी पढ़ें  खेत पर सिंचाई करने गए किसान की हालत बिगड़ने से हुई मौत

 

 

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम ने 13 वें ओवर में ही सात विकेट से मैच जीत लिया। प्रारंभिक बल्लेबाज प्रांशु ने 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 80 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष धर्मसिंह राज खजांची ने मैच का उद्घाटन किया। अंपायर विपुल, इमरान, स्कोरर धनंजय रहे। कमेंट्री सीतू सेंगर और देवेंद्र राजपूत ने की।

 

You May Like This  बच्चों को दें संस्कार, गलत संगत व मोबाइल फोन से रखें दूर – प्रभु प्रिया रामायणी

 

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : लुधियाना को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची आगरा की टीम

 

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर को हराकर फाइनल में पहुंची राठ की टीम

 

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट: कानपुर ने नोयडा को 75 रनों से हराया

 

स्वामी ब्रह्मानंद क्रिकेट टूर्नामेंट : राठ ने चंडीगढ़ को पांच विकेट से हराया

 

राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार की दरियादिली, निराश्रित बच्चों को खोज-खोज कर दिए गर्म कपड़े और भोजन

 

मंगरौठ का एक दीवान, जिसके नाम से कांपते थे अंग्रेज अफसर

error: Content is protected !!