पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए नन्हे हाथों ने थामी कूची
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ के हिंद एंजिल्स पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों में कूची थाम रंगों से कैनवास पर प्रकृति को साकार कर दिया। वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल अली उल्ला खां ने बताया प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के तीन सैकड़ा छात्र छात्रओं ने प्रतिभाग किया। जिन्होंने अपने नन्हे हाथों में कूची थाम कर पोस्टर पर पर्यावरण जागरूकता के चित्र उकेरे। बताया विजेता प्रतिभागियों की जल्द घोषणा की जाएगी।
वहीं विचार गोष्ठी में स्कूल की एमडी इं. शिवांगी राजपूत ने कहा बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए प्रतियोगिता कराई गई। कहा इससे बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझने में आसानी होगी। बच्चे यहां से सीख कर अपने परिजनों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे।
एमडी स्वदेश राजपूत ने कहा वृक्षों की अधाधुंध कटान से पर्यावरण संकट में आ गया है। जिसे बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना होगा। साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लेना होगा। उपप्रधानाचार्य आदर्शमय खरे, कोआर्डिनेटर संध्या सिंह, शाहीन अंसारी, सुमन पाल आदि रहे।
рабочий промокод 1xbet