क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में दम तोड़ रही जर्जर पेयजल व्यवस्था, लाइन लीकेज से बढ़ी पेयजल किल्लत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में जल संस्थान की पाइप लाइन में लीकेज होने से चार दिन से करीब आधा दर्जन मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति प्रभावित है। बस्ती में लगे अधिकांश हैंडपंप खरा पानी उगल रहे हैं। जिससे लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। जलसंस्थान के कर्मचारी लीकेज पाइप लाइन सही करने में जुटे हुए हैं।

 

 

 

राठ नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए सात दशक पूर्व पाइप लाइन डाली गई थी। जर्जर हो चुकी पाइप लाइन से अधिकांश पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। चार दिन पूर्व उरई बस स्टैंड के पास मैन पाइप लाइन में लीकेज हो गया। जिससे आधा दर्जन मोहल्ले प्रभावित हुए। अवर अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि लाइन जर्जर होने से दिक्कत आ रही है। तीन जगह के कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है। जल्द ही पाइपलाइन दुरुस्त कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!