क्षेत्रीयहमीरपुर

मेन रोड पर झाड़झांकर काटने में ड्यूटी लगाने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ-हमीरपुर व राठ-गोहांड मार्ग पर सड़क किनारे दोनों ओर लगे झारझांकर की सफाई कराई जानी है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। लोकनिर्माण व वन विभाग के अंतर्गत आने वाले काम में ड्यूटी लगाए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है। मंगलवार को ब्लाक परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

 

 

 

यह भी पढ़ें – ऐसी मैकरोनी आज तक नहीं खाई होगी । Indian Style Macaroni Pasta Recipe/ Lunch box recipe/Macaroni Recipe

 

 

 

राठ ब्लाक परिसर में विरोध प्रर्दशन करते हुए उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संगठन के ब्लाक अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा सफाई कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र सहित ब्लाक व कलैक्ट्रेट की सफाई का जिम्मा उठाते हैं। इसके बावजूद उन्हें लोक निर्माण विभाग का काम भी सौंप दिया गया। बताया मुख्य मार्ग पर काम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की सफाई बाधित रहेगी। चार दिन काम के बाद जब कर्मचारी गांव पहुंचेगा तो वहां प्रधान व ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ेगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें – मासूम बच्ची बोली, टॉफी लेने गयी थी, बूढ़े बाबा ने दुकान के अंदर बुला कर मेरे साथ किया गंदा काम

 

 

 

मनीराम पासवान ने कहा सफाई कर्मचारी अपना काम करते हुए प्रशासन के इस आदेश का विरोध करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन समूचे जनपद में चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान जयसिंह, हरिराम, देवी सिंह, अमर नारायण, प्रमोद कुमार, हिंदूपत, पृथ्वीराज, शंकर सिंह, रामप्रकाश, सानू, स्वामीदीन, भरत कुमार, ओमप्रकाश, इदरीश, मीरा, घनश्याम, शेरअली, जयंती, अरविंद कुमार, जयराम, प्रमोद कुमार, देवी सिंह, गंगाप्रसाद, बृजेंद्र सिंह आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!