उत्तर प्रदेशहमीरपुर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला समीक्षा बैठक में संगठन विस्तार पर जोर

Spread the love

Rural Journalist Association Hamirpur: हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला समीक्षा बैठक सम्पन्न। संगठन विस्तार, संस्थापक का जन्मोत्सव और पत्रकारों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

 

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

graamin patrakar sangathan zila sameeksha baithak
graamin patrakar sangathan zila sameeksha baithak.

Hamirpur News: भरुआ सुमेरपुर के ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की जिला समीक्षा बैठक बड़े उत्साह और सहभागिता के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष यूनुस खान मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलेभर से आए पत्रकारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

 

👉 यह भी पढ़ें: राठ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मेलन: फेक न्यूज और जल संरक्षण पर गहन चर्चा

 

Rural Journalist Association Hamirpur की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर

बैठक में मुख्य अतिथि यूनुस खान ने कहा कि Rural Journalist Association को जमीनी स्तर तक मजबूत करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को सदस्यों तक पहुँचाया और संगठन को विस्तारित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा—
“प्रत्येक पत्रकार को संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। संगठन जितना मजबूत होगा, पत्रकारों की आवाज उतनी ही बुलंद होगी।”

इसी दौरान यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि जिले की हर तहसील में संगठन का विस्तार किया जाएगा और सदस्य संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

👉 यह भी पढ़ें: राठ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जोरदार प्रदर्शन, सीतापुर में पत्रकार की हत्या से है आक्रोश

 

1 जनवरी को मनाया जाएगा संस्थापक का जन्मोत्सव

बैठक में यह घोषणा भी की गई कि UP Rural Journalist Association के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल का जन्मोत्सव 1 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा।
सभी सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।

 

👉 यह भी पढ़ें: आज के समय में जोखिम भरा काम है पत्रकारिता – देवी प्रसाद गुप्ता

 

Rural Journalist Association Hamirpur: पत्रकारों की समाज में भूमिका चर्चा

बैठक में अतिथि के रूप में शामिल हुए ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने चिंता जताई कि कुछ व्यक्तियों ने इस पवित्र पेशे की छवि खराब की है, लेकिन सच्चे पत्रकार आज भी समाज के लिए एक मिसाल हैं।

वहीं, खंड विकास अधिकारी (BDO) आशीष कटियार ने पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि प्रशासन और पत्रकारिता साथ मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते हैं।

 

👉 यह भी पढ़ें: राठ में नेताओ और समाजसेवियों को दिखाया आईना, पत्रकारों की पहल पर शुरू हुआ स्पीड ब्रेकर का काम

 

आधा सैकड़ा पत्रकारों ने दर्ज कराई उपस्थिति

बैठक का संचालन मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान ने किया।
इस दौरान कई वरिष्ठ और युवा पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से, नंदकिशोर यादव, जयशंकर त्रिपाठी, रामसिंह राजपूत, देवेंद्र राजपूत, नेहा वर्मा, इरफान अली, दिलीप राजपूत, भूपेन्द्र सिंह, समीर मिर्जा, वसीम बेग, कैलाश चन्द्र सोनी, जितेंद्र वर्मा, कुलदीप कुमार, संतोष चक्रवर्ती, आदित्य त्रिपाठी, हरनारायण प्रजापति, अजय प्रजापति, दीपक यादव, हिमांशु गुप्ता, हरीशराज चक्रवर्ती, रामलखन सहित आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!