राठ का सर्वेश अपहरण कांड; चोरी के माल के बंटवारे में हुए विवाद पर साथियों ने अगवा कर की थी हत्या
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी सर्वेश कुमार (19) का मंगलवार दोपहर अपहरण हो गया था। अपहर्ता तीन लाख की फिरौती मांग रहे थे। गुरुवार सुबह मझगवां थाने के गोहानी गांव के जंगल में शंकरशाला मंदिर के पास अपहृत युवक का शव मिला था। उसकी लाठियों से पीट पीट कर हत्या की गई थी। हत्या से पहले फिरौती के लिए बार बार फोन किया गया। फोन पर मृतक युवक ही बात करता था।
मोबाइल की लोकेशन ने पुलिस को किया भ्रमित
मृतक के दादा जगमोहन सिंह ने फिरौती मांगने की सूचना पुलिस को दी। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगा लोकेशन ट्रेस की। मझगवां थाने के गोहानी गांव की लोकेशन मिलने पर पुलिस गोहानी पहुंच गई। जहाँ दूसरी लोकेशन पनवाड़ी की मिली। जिसके बाद पुलिस टीम भ्रमित हो गयी। वहीं गोहानी गांव के जंगल में छिपे बदमाशों को पुलिस की गतिविधियों की खबर लग गयी। जिसके बाद अपहृत युवक की हत्या कर आरोपी भाग निकले।
जंगल के पुराने मंदिर में डेरा जमाए थे अपहर्ता
गोहानी गांव के बाहर घना जंगल है। इसी जंगल में शंकरशाला नाम का प्राचीन मंदिर है। जहां पुजारी ब्रम्हानंद अकेले रहते हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया आधा दर्जन अज्ञात युवक मंदिर में रुके थे। जहां खाना बनाकर भी खाया था। पुजारी को यह अंदाजा नहीं था कि उनके मंदिर में शातिर बदमाश पनाह लिए हैं। ग्रामीणों ने भी पुलिस के सामने आरोपियों के मंदिर में रुकने की पुष्टि की है। मंदिर से बाबा की लाठी उठा कर ले गए थे। जिससे पीट पीट कर युवक की हत्या कर दी। घटना स्थल से बाबा की लाठी, एक जोड़ी चप्पल, रस्सी बरामद हुई है।
चोरी के जेवरात के पीछे गंवानी पड़ी जान
हमीरपुर एसपी शुभम पटेल ने कहा मृतक सर्वेश जनवरी माह में पठानपुरा मोहल्ले की उमा महान के यहां हुई लाखों की चोरी में जेल गया था। चोरी का कुछ माल बरामद नहीं हो पाया था। मृतक सहित पांच आरोपी थे। एसपी ने कहा चोरी के माल के बंटवारे को लेकर मृतक का साथियों से विवाद था। बताया जा रहा है मृतक के साथी उस पर बंटवारे में तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात हड़पने का आरोप लगा रहे थे। यह रकम वसूलने के लिए पहले उसका अपहरण फिर हत्या कर दी।
जेवरात बरामदगी के लिए हुआ था अनशन
राठ के पठानपुरा मोहल्ला निवासी उमा महान के घर से 26 जनवरी को 11 लाख के सोने के जेवरात सहित कुछ नगदी चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरी के आरोप में मृतक सर्वेश कुमार आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों के पास से कुछ बरामदगी भी हुई थी। पर 11 लाख की कीमत के जेवरात पुलिस बरामद नहीं कर पाई थी। जेवरात बरामदगी की मांग पर उमा महान तहसील में अनशन भी कर चुकीं हैं। युवक की हत्या इन्हीं जेवरात के बंटवारे को लेकर बताई जा रही है। एसपी ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कीं हैं। जल्द गिरफ्तारी होगी।
You may also like this 👉
राठ से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहृत युवक की लाठियों से पीट कर हत्या, जंगल में फेंका शव
लड़की गिड़गिड़ाती रही मुझे छोड़ दो, हैवानों ने निर्वस्त्र कर पीटा फिर वीडियो बना वायरल कर दिया
राठ में नागराज का कहर, सर्प दंश से महिला व दिव्यांग व्यक्ति की मौत
I’m really inspired with your writing skills and also with the format to your weblog.
Is that this a paid subject or did you customize it
your self? Either way keep up the excellent quality writing, it’s uncommon to see
a nice weblog like this one today. Blaze AI!