संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, संपत्ति के लिए हत्या का आरोप
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला गायत्रीनगर मोहल्ला निवासी मानिक चंद्र (40) शादी व्याह में हलवाई का काम करते थे। बुधवार सुबह अचानक उनकी हालत खराब हो गई। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया।
परिजन युवक को उपचार के लिए एम्बुलेंस से झांसी ले जा रहे थे। झांसी पहुंचने से पहले रास्ते में मानिकचंद्र की मौत हो गई। 28 दिसंबर को मृतक की पत्नी संध्या की बीमारी से मौत हुई थी। लमौरा गांव निवासी मृतक के साले सुनील कुमार ने बहन व बहनोई की हत्या की आशंका जताई है।
आरोप है कि संपत्ति के लालच में बहनों ने ही अपने भाई व भाभी को ऐसा कुछ खिला दिया जिससे हालत बिगड़ने पर दोनों की मौत हो गयी। मृतक अपने पीछे पुत्रियां खुशी (13) व मन्नू (6) को रोता बिलखता छोड़ गए। एक माह के अंदर पति व पत्नी की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी किसी ने कोतवाली में तहरीर नहीं दी है।