राठ; तेज आंधी में तिनकों की तरह उड़े पेड़, ट्रक क्षतिग्रस्त, रास्ते जाम
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर क्षेत्र में रविवार रात आई जोरदार आंधी से अनेक पेड़ों की डालें टूट कर गिर गईं। नगर के पनवाड़ी रोड स्थित गल्ला मंडी गेट पर लगा पुराना पेड़ जोरदार आंधी के कारण जड़ से उखड़ कर वहीं पास में खड़े ट्रक पर जा गिरा। पेड़ गिरने से ट्रक क्षतिग्रस्त होने के चलते मंडी जाने वाला मार्ग भी अवरूद्ध हो गया। जिससे मंडी जाने वाले ट्रक्टरों की मंडी गेट के बाहर लाइन लग गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काट कर मार्ग खुलवाया। जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली। वहीं आंधी के चलते विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
यह भी पढ़ें – राठ; किसानों की शिकायत पर विधायक ने गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों को लगाई फटकार
पुलिस ने लावारिश शव को दी मुखाग्नि
राठ नगर के पोस्टमार्टम हाउस गेट पर बने बरामदे में अपना अड्डा बनाए विक्षिप्त की शुक्रवार रात मौत हो गई थी। शनिवार सुबह उनका शव7 बरामदे के बाहर लगे हैंडपंप के पास मिला था। वह नगर में घूम फिर कर अपना पेट भरते थे। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रख दिया था। सोमवार को शिनाख्त न होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद कोतवाली के एसआई यज्ञनारायण भार्गव ने मोक्षधाम में मुखाग्नि देते हुए अंतिम संस्कार किया।