राठ; चौपरा मंदिर में गिरी आकाशीय बिजली, शिवलिंग को नहीं हुआ कोई नुकसान
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में महाभारतकालीन चौपरेश्वर धाम स्थित है। शनिवार रात तेज गरज चमक के साथ इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल में बने मार्कण्डेश्वर मंदिर में आकाशीय बिजली गिरी। शिवलिंग के चबूतरे पर बिजली गिरने से चबूतरा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि शिवलिंग पर आकाशीय बिजली का कोई असर नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें – राठ में लोकनिर्माण विभाग के गड्ढे भर रही नगर पालिका, अधिकार क्षेत्र के बाहर, फिर भी जनता की सुविधा का जुनून
शनिवार रात करीब एक बजे अचानक गरज चमक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गयी। इस दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ राठ के चौपरा मंदिर स्थित मार्कण्डेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पिंडी के पास आकाशीय बिजली गिरी। कड़क इतनीं जोरदार थी कि गहरी नींद में सो रहे आसपास रहने लोग घबराहट में उठ कर बैठ गए। मंदिर प्रमुख पंडित राकेश मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली से मंदिर परिसर में लगी सम्पूर्ण विद्युत लाइन जल कर नष्ट हो गई है। वहीं शिवलिंग का चबूतरा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। आकाशीय बिजली से शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं हुआ।
Comments are closed.