खिड़की से फेक दिए घर के अंदर जलते अंगारे, रुपये, कपड़े व गृहस्थी हुई खाक
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर के फरसौलियाना मोहल्ला में सफाईकर्मी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से घर में रखे रुपये, कपड़े व गृहस्थी का सामान जल गया। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है।
राठ नगर के फरसौलियाना मोहल्ला निवासी अनुरुद्ध कुमार उर्फ घसीटा ने बताया कि वह व पत्नी सुनीता नगर पालिका में सफाईकर्मी हैं। गुरुवार सुबह पति पत्नी सफाई करने नगर में गए थे। घर में बच्चे सो रहे थे। आरोप लगाया कि सुबह करीब आठ बजे अज्ञात व्यक्ति ने खिड़की से जलता हुआ आग का टुकड़ा कमरे में फेक दिया।
पीड़ित ने बताया कि खिड़की के पास पड़े तख्त के कपड़ों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कमरे से आग की लपटें निकलने लगीं। बच्चों ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। घसीटा ने बताया कि आग से तख्त पर कपड़ों के नीचे रखे सात हजार रुपये, रजाई, गद्दा आदि कपड़े व गृहस्थी का सामान जल गया है।