क्षेत्रीयहमीरपुर

भारतीय किसान यूनियन ने की किसानों के लिए मुआवजे की मांग

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने पर चारों ओर से मुआवजे की मांग उठ रही है। रविवार को भारतीय किसान यूनियन व सपा नेताओं ने किसानों के साथ एसडीएम राठ राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करा जल्द ही मुआवजा दिलाने की मांग की है।

 

 

 

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में तहसील पहुंचे बसेला गांव के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से रवि की फसलें पूरी तरह तबाह हो गईं हैं। जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। किसानों ने नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की है। भाकियू बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी, सपा नेता सत्यपाल यादव, जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह, बृजकिशोर लोधी, सियाराम अहिरवार, शत्रुघन पाल, सिद्धगोपाल, महीपत, भारत सिंह लोधी, चौहान राजपूत, राकेश राजपूत, सादिक, श्यामकरन, सुबेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!