राठ में बैंक के गेट पर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने दो को पकड़ा, चल रही पूंछतांछ
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित एक बैंक शाखा में काफी देर से खड़े एक युवक व एक किशोर की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर बैंक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गयी। जहां पूंछतांछ में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से गहनता से पूंछतांछ कर रही है।
राठ नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से एक सप्ताह पहले किराना व्यापारी के साथ एक लाख की टप्पेबाजी हुई थी। शाखा में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं है। वहीं सीसीटीवी कैमरे सही से काम नहीं कर रहे। इन्हीं खामियों का फायदा उठा कर टप्पेबाजों ने घटना को अंजाम दिया और सभी की नजरों के सामने से भागने में भी कामयाब रहे थे।
घटना के बाद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैंक शाखा में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए बैंक के उच्चाधिकारियों सहित एसडीएम पवन प्रकास पाठक को ज्ञापन दिया था। वहीं इस घटनाक्रम से बैंक कर्मचारी सतर्क हो गए थे। गुरुवार दोपहर बैंक शाखा के गेट पर दो संदिग्ध युवकों को काफी देर तक खड़ा देख कर्मचारियों को संदेह हुआ। उन्होंने कोतवाली में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई।
जहां पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूंछतांछ की। पकड़े गए संदिग्धों ने बताया उरई निवासी सगे भाई मौसम व चिन्हारी हैं। दोनों में एक बालिग है वहीं दूसरा नाबालिग है। दोनों ने बताता अपने माता पिता से झगड़ा होने पर घर से भाग कर राठ पहुंचे हैं। हालांकि बैंक शाखा में क्या करने गए थे इस पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे। वहींं इस सम्बंध में राठ कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर आरके यादव ने बताया पूंछतांछ की जा रही है।