उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

पेंसिल बनी मौत की वजह, राठ में छह साल की मासूम ने गंवाई जान

Spread the love

पेंसिल बनी मौत की वजह/Pencil became the reason for the death of the girl child

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में 6 साल की बच्ची की मौत का कारण बनी पेंसिल। “पेंसिल बनी मौत की वजह” । सुन कर विश्वास नहीं हो रहा होगा पर हकीकत यही है। वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान। मासूम छात्रा अपने भाई बहन के साथ बैठ कर होमवर्क कर रही थी। तभी पेंसिल के साथ कुछ ऐसा हुआ, कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। आइए हम आप को पूरे मामले से अवगत कराते हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – मुंह में कपड़ा ठूंस महिला से किया दुष्कर्म, बचाने पहुंचे पति को धमकाया

 

 

 

 

कक्षा 1 की छात्रा थी मृतक बच्ची

पेंसिल बनी मौत की वजह घटना है राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी गांव की। बुधवार शाम गांव के नंदकिशोर का पुत्र अभिषेक (12), पुत्रियां अंशिका (8) व अर्तिका (6) छत पर पढ़ाई कर रहीं थीं। तीनों बच्चे स्कूल में मिला होमवर्क कर रहे थे। वहीं परिजन अपने दैनिक कामकाज में व्यस्त थे। इनमें सबसे छोटी बच्ची अर्तिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 की छात्रा थी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – इश्क का जुनून; प्यार की दीवानी 10 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार

 

 

 

 

होमवर्क करते समय हुआ हादसा

होमवर्क करने के लिए अर्तिका कटर मुंह में दबा कर, पेंसिल छील रहीं थीं। बस छह साल की बच्ची की मौत का कारण बन गयी यह पेंसिल। पेंसिल का छिलका मुंह में जाकर स्वांस नली में फंस गया। मासूम जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉ सत्येंद्र यादव ने मृत घोषित कर दिया। मृतका गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 की छात्रा थी। मां अनीता का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – चालबाजी; राठ में नकली सोना गिरवी रख कर फाइनेंस कंपनी से लिया साढ़े 18 लाख का कर्ज

 

 

 

बच्चों की आदतों पर नजर रखें अभिभावक

अक्सर यह देखा जाता है कि बच्चे डॉट, पेन व पेंसिल का प्रयोग बहुत लापरवाही से करते हैं। इसे मामूली बात समझ कर अभिभावक कोई खास ध्यान नहीं देते। पर यह जरा जरा सी चीजें भी बच्चों के लिए घातक साबित होतीं हैं। पेन और पेंसिल की नोक असावधानी की स्थिति में बच्चों की आंखों व अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकतीं हैं। बेड पर पड़ी पेंसिल अथवा पेन भी जानलेवा साबित होता है, जब अनजाने में बच्चा उन पर गिर जाता है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – खेत तालाब में उतराता मिला घर से लापता हुए रिटायर्ड लेखपाल का शव

 

 

 

 

 

कुछ भी मुंह में डालने से रोकें

बच्चों की आदत हर चीज को मुंह में डालने की होती है। फिर चाहे वह मिट्टी, कंकड़ हो अथवा पेन पेंसिल। यह सभी आदतें जानलेवा भी बन सकतीं हैं। वहीं अनेक बच्चे ऐसे देखे होंगे जो लेट कर खाना-पानी करने लगते हैं। अभिभावक सोच भी नहीं सकते यह आदतें कितनी घातक साबित हो सकतीं हैं। लेट कर खाने से भोजन के कण स्वांस नली में फंस सकते हैं। जिससे बच्चे की जान भी चली जाती है। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए बच्चों की हर गतिविधि पर ध्यान रखना व उन्हें रोकटोक करना आवश्यक है।

2 thoughts on “पेंसिल बनी मौत की वजह, राठ में छह साल की मासूम ने गंवाई जान

  • Each cream was inoculated with a standardized culture of bacteria or yeast, and survival was measured at 6, 24, and 48 hrs as well as at 7, 14, and 28 days cialis generic buy However, they acknowledged that tamoxifen was associated with various adverse effects, including gastrointestinal and cardiovascular problems, psychiatric disorders, erectile dysfunction, gynaecomastia, fatigue, musculoskeletal and connective tissue disorders, and thromboembolic events

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!