अपमान से आहत लोधी समाज के लोगों ने सपा प्रत्याशियों के खिलाफ फूंका बिगुल
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश में महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने लोधी समाज से अजेंद्र लोधी को प्रत्याशी बनाया था। अजेंद्र द्वारा नामांकन करने के बाद उनका टिकट काट दूसरा प्रत्याशी मैदान में उतार दिया। नामांकन के बाद टिकट कटने से लोधी समाज अपमान महसूस कर रहा है। समाज के लोगों ने अपने आराध्य स्वामी ब्रम्हानंद की हमीरपुर के राठ कस्बा स्थित समाधि स्थल पर बैठक की। जिसमें जमकर नाराजगी जताई गई।
प्रधान संघ पनवाड़ी के अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा कि महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने कनकुआं गांव के अजेंद्र लोधी को प्रत्याशी बनाया था। पूरे बुंदेलखण्ड में सपा से एकमात्र लोधी प्रत्याशी थे। नामांकन के बाद उनका टिकट काट कर रामजीवन यादव को प्रत्याशी बनाया गया। जिससे लोधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाधि स्थल पर जुटे सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर अजेंद्र लोधी को प्रत्याशी बनाने की मांग सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की।
समाज के लोगों ने कहा कि हमीरपुर व महोबा जनपद में लोधी समाज के लोगों की खासी संख्या है। जिसके बावजूद समाजवादी पार्टी ने एकमात्र प्रत्याशी बनाने के बाद उसका भी टिकट काट दिया। यह अपमान समाज के लोग नहीं सहेंगे। चेतावनी दी कि यदि लोधी समाज का अपमान हुआ तो पूरे बुंदेलखण्ड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक के दौरान हमीरपुर, महोबा जनपद के विभिन्न गांवों के प्रधान व लोधी समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।