राठ में प्रशासन व सामाजिक संगठनों ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारत माता के जयकारे गूंजे
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने किया। रामलीला मैदान से निकाली गई तिरंगा यात्रा का नगर भ्रमण के बाद रामलीला मैदान पहुंचने पर समापन हुआ। यात्रा के दौरान भारत माता की जयकारों से कस्बा गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चे, शिक्षकों सहित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सोनी उर्फ भोले, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, कोर कमेटी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष बृजभूषण सोनी, कैलाशचंद्र अग्रवाल, नीलम कौशल, अमरजीत अरोरा, भुवनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
राठ के ब्रह्मानंद महाविद्यालय में मानव श्रंखला बनाई गई। राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए छात्र छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं। तिरंगा यात्रा के समापन पर स्वामी ब्रम्हानंद की समाधि पर पहुंच माथा टेका। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एसएल पाल, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ बलवन्त सिंह, डॉ एनके सिंह, डॉ कमलेश राम, डॉ दशरथ सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ अवधेश नारायण, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सतेंद्र अग्रवाल, डॉ आरबी शर्मा, डॉ कमलेश राजपूत, डॉ शीला सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अरूण, गोविंद सिंह, राजेश चौरसिया, वीरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।
राठ क्षेत्र के मल्हैटा गांव के कैप्टन शंकर ध्वज विद्यालय में आजादी के अम्रत महोत्सव पर तिरंगा रैली निकाली गई। स्कूल के बच्चे हाथों में तिरंगा ध्वज लहराते हुए भारत माता की जयकारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा का गांव भ्रमण के बाद स्कूल पहुंचने पर समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह, ग्राम प्रधान सरोज देवी, सत्यनारायण सिंह, वैभव सिंह, रामबाबू कुशवाहा, सुधाकर सिंह, विनय सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंगबहादुर सिंह, राजीव चंद्र, देवेंद्र कुमार, निधी कुशवाहा, जुबेर अहमद, आंगनवाड़ी से उमा देवी आदि मौजूद रहीं।
You May Like This 👉
स्वच्छता मिशन पर भाषण प्रतियोगिता, ज्योति, गीतांजली व मुस्कान ने बाजी मारी
आठ दिन संघर्ष के बाद जिंदगी ने मानी हार, परिवार में मचा कोहराम
राठ; बुंदेलखंड की बेटी देवांशी गुप्ता को मिला बेस्ट डिजिटल कंटेंट राइटर अवार्ड
लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनीं रमाकांति राजपूत, देखें साइकिल से हवाई जहाज तक संघर्ष का सफर
व्हाई सुड आई मैरी… में इंजीनियरिंग स्टूडेंट अविरल त्रिपाठी का लेख शामिल
आर्थिक तंगी से परेशान हैं, कर लें यह आसान उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी