मातृत्व दिवस समारोह : बच्चों के साथ माताओं ने दिखाया प्रतियोगिता में हुनर
नेहा वर्मा, संपादक ।
राठ के इंडस वैली पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ माताओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
Hamirpur News : शहर के उरई रोड स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल में मातृत्व दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें बच्चों व माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें गुलाब देकर बोले दिव्यांगजन, वोट डालने जरूर जाएं
मुख्य अतिथि मझगवां ग्राम प्रधान नीता सिंह ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा मां बच्चे की प्रथम गुरु होती है। जो बच्चों का पालन पोषण करने के साथ संस्कार देकर योग्य नागरिक बनाती है। कहा किसी भी सफल इंसान के पीछे उसकी मां की त्याग तपस्या की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
यह भी पढ़ें प्रजातंत्र के महायज्ञ में महिलाओं को निभानी होगी जिम्मेदारी
स्पून रेस में आरती व उनके बेटे हर्षित ने पहला स्थान पाया। मीना अग्रवाल व आकर्ष अग्रवाल ने दूसरा तथा मोहिनी व युग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्लॉइंग बलून प्रतियोगिता में मोहिनी-युग प्रथम, अनुराधा-पूर्वी द्वितीय व मंजूलता-नीलिमा तृतीय रहीं। म्यूजिकल चेयर में आरती प्रथम, सीमा द्वितीय व मीना अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र : आधे – अधूरे वादों के साथ हैट्रिक की तैयारी में भाजपा
नंन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। यूकेजी के छात्र रिजान अंसारी व शिवांश ने मां पर कविता सुनाकर भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। प्रिंसिपल अंकित शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।