निजीकरण के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
नेहा वर्मा, संपादक ।
बीमा क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में हमीरपुर जनपद के राठ नगर में एलआईसी कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। सरकार द्वारा अपने फैसले पर पुनर्विचार न करने की हालत में अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें – राठ में आग से जलकर दो सगी बहनों की हुई मौत
एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने कहा एलआईसी सेवा कार्य है। जिसका उद्देश्य जनता के पैसों की रक्षा करना है। सरकार ने एलआईसी के निजीकरण की ओर कदम बढ़ाया है। शेयर बाजार में एलआईसी की सूचीबद्धता और बीमा क्षेत्र में 74 प्रतिशत एफडीआई का प्रस्ताव आत्मनिर्भर भारत व देश के विकास में बाधक बनेगा।
यह भी पढ़ें – राठ में ईंट के चट्टे से टकराकर बाइक सवार की हुई मौत
सरकार के इस इकतरफा निर्णय का विरोध किया जा रहा है। बताया कि धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। कहा कि सरकार अपना फैसला नही बदलती तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मजबूर होंगे। प्रदर्शन में अरविंद पांडेय, सत्यप्रकाश, दीपक, सौरभ, संजीव, किशन, सर्वेश कुमार, धर्मेन्द्र, विमल, हिमांशु दुबे, नवीन कुमार, किशन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.