क्षेत्रीयहमीरपुर

स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में लक्ष्य परिवार ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

लक्ष्य के स्वास्थ्य शिविर में 2170 मरीजों की जांच व उपचार हुआ

 

lakshy ke svasthy shivir mein 2170 mareejon ki janch va upachar huaa
राठ में लक्ष्य के स्वास्थ्य शिविर में उपचार करते फिजियोथेरपिस्ट डॉ सुरेंद्र सिंह

 

हमीरपुर जनपद के राठ नगर में त्याग मूर्ति स्वामी ब्रह्मानंद जी (Swami Brahmanand) के 128 वेें जन्मोत्सव पर लक्ष्य परिवार (Lakshya Parivar) ने विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर आयोजित किया। ब्रह्मानंद महाविद्यालय के बीएड विभाग में आयोजित शिविर (Swami Brahmanand Lakshya Parivar) में 2170 मरीजों की बाहर से आए हुए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच व उपचार किया गया।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें – आखिर पैंट उतरने के बाद क्यों पता चलता है कि आईडी फर्जी है

 

 

 

 

lakshy ke svasthy shivir mein 2170 mareejon ki janch va upachar huaa
लक्ष्य के स्वास्थ्य शिविर में उपचार करते डॉक्टर

एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य डॉ एसएल पाल व लक्ष्य (Lakshya Parivar) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी ने स्वामी ब्रह्मानंद (Swami Brahmanand) को श्रद्धांजलि व दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में अस्थि रोग के 306 मरीज, नाक, कान गला रोग के 180, नेत्र रोग के 325, चर्म रोग के 190, दंत रोग के 80, बाल रोग के 90, मेडिसिन के 206, लेप्रोस्कोपिक के 175, स्त्री व प्रसूति रोग के 193, न्यूरो के 183, आयुर्वेद के 63, होम्योपैथी के 77, फिजियोथैरिपी में 47, टीवी व चेस्ट रोग के 55 मरीजों की जांच की गई।

 

 

 

यह भी पढ़ें – करवाचौथ; पति के लिए लंबी उम्र और खुद के लिए मौत, महानता या मानसिक गुलामी

 

 

 

lakshy ke svasthy shivir mein 2170 mareejon ki janch va upachar huaa
स्वास्थ्य शिविर में इलाज करते डॉ सुरेंद्र सिंह

न्यूरो सर्जन डॉ दिनेश राजपूत, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ राजकुमार राजपूत, यूरो सर्जन डॉ जनक सिंह राजपूत, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुरेंद्र सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ वीआर सिंह, डॉ श्रीप्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ वीएस राजपूत, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष राजपूत, डॉ कुलदीप राजपूत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी राजपूत, डॉ उपेंद्र, मनोज राजपूत, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ बीएस राजपूत, डॉ बृजेश राजपूत सहित 15 विभागों के 70 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार किया।

 

 

 

यह भी पढ़ें – पुरुष के अहंम की जीत और नारी की बेचारगी का पर्व है विजयदशमी

 

 

 

शिविर में पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, लक्ष्य (Lakshya Parivar) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी, प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष उमा विश्वजीत, संगठन मंत्री बिहारीलाल, महामंत्री डॉ अरिमर्दन, संयुक्त सचिव मोहर सिंह, जिलाध्यक्ष देवेंद्र महान, महामंत्री मनोहर, कोषाध्यक्ष विपिन राजपूत, संरक्षक जगदीश राजपूत, डॉ खेमचंद्र, वीरपाल, डॉ द्रगपाल सिंह राजपूत, हरीचरन फौजी, ब्रह्मानंद महाविद्यालय (Swami Brahmanand) के डॉ एसजी राजपूत, डॉ मोतीलाल डॉ. शैलेन्द्र गंगवार, डॉ सतेंद्र अग्रवाल, डॉ आर बी शर्मा, कीरत सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!