कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र छात्रओं ने दिखाया दमखम
नेहा वर्मा, संपादक ।
बुंदेलखण्ड केसरी दीवान शत्रुघ्न सिंह के जन्मोत्सव पर हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित जीआरवी इंटर कालेज में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि दीवान साहब ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भूदान आंदोलन में अपना पूरा गांव दान कर इतिहास रचा था। उनके साथ रानी राजेन्द्र कुमारी ने कंधे से कंधा मिलाकर आजादी की लड़ाई लड़ी। अध्यक्ष ने कहा कि खेलकूद से युवाओं का शारीरिक औऱ मानसिक विकास होता है। वहीं विजेताओं को पुरस्कार देने से उनका उत्साहवर्धन होता है।
कबड्डी प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में पुष्पेंद्र की टीम विजेता व सनित कुमार की टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग बालक में विकास प्रजापति विजेता, शिवम उपविजेता, बालिका में आशनी विजेता व साक्षी की टीम उपविजेता बनी। सीनियर बालक में करन विजेता व प्रमोद उपविजेता, बालिका में कीर्ति विजेता व किरन कुमारी की टीम उपविजेता रही।
निर्णायक मंडल में सैय्यद शाहिद अली, सिद्धार्थ, शैलेंद्र साहू, शिवकुमार, धर्मेंद्र सिंह यादव व खेल प्रभारी राजेंद्र कुमार सुल्लेरे रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीमोहन चंसौरिया, पुरुषोत्तम बुधौलिया, श्यामजी बुधौलिया, प्रवेश यादव, प्रज्ञा खरे, नंदिता साहू, प्रभा सिंह, शिरोमणि त्रिपाठी आदि रहे। संचालन अनिल पुरवार व संदीप कुमार ने किया।