क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में 64.84 व हमीरपुर में 63.87 प्रतिशत हुआ मतदान

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद की राठ व हमीरपुर सदर विधानसभा के लिए रविवार को तीसरे चरण का मतदान हुआ। जनपद में कुल 810109 मतदाता हैं। जिनमें से 64.35 प्रतिशत ने मतदान किया। हमीरपुर सदर सीट पर 63.87 प्रतिशत व राठ सुरक्षित सीट पर 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विधानसभा सीटों पर कुल 17 प्रत्याशियों के भाग्य का ईवीएम में बन्द हो गया।

 

 

 

मतदान के लिए युवाओं सहित सभी मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से पोलिंग पार्टियां तैयारी पूरी कर मतदान कराने के लिए डट गईं। आदर्श मतदान केंद्रों व सखी मतदान बूथों को फूलों से सजाया गया। सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी। सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 11 बजे 22.95, दोपहर 1 बजे 37.35, दोपहर 3 बजे तक 51.37 व 5 बजे तक 58.47 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।

 

 

 

चूल्हा चौका छोड़ घूंघट की ओट में महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध रहे। डीएम डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी, एसपी कमलेश दीक्षित ने बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा, सीओ अभय नारायण राय पुलिस व पीएससी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

error: Content is protected !!