क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में डीजे संचालक पर मारपीट व लूट का आरोप

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

सार संक्षेप –

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। बारात में आये युवक ने डीजे संचालक व उसके साथियों पर मारपीट कर घायल करने व रुपये छिनने का आरोप लगाया है।

 

 

 

 

 

डीजे पर डांस के दौरान हुआ विवाद

कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव में गुरुवार रात महोबा जनपद के पनवाड़ी थाने के स्योढ़ी गांव से बारात आयी थी। बारात में आये स्योड़ी गांव के शिवम ने बताया रात में डीजे पर नाचगान के दौरान डीजे संचालक से विवाद हो गया। शुक्रवार सुबह डीजे संचालक ने अपने साथी बुला लिए।

 

 

 

 

 

पुलिस ने घायल का कराया डॉक्टरी परीक्षण

आरोप लगाया कि डीजे संचालक व उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। मारपीट से उनके सिर में चोट आई। शिवम का आरोप है दबंगों ने उनकी जेब में पड़े ढाई हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने घायल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।

error: Content is protected !!