प्रधान प्रतिनिधि और पशु चिकित्सक को बदमाशों ने लूटा, शादी समारोह से लौट रहे थे घर
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : मझगवां थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व एक पशु चिकित्सक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों अपनी अपनी बाइक से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने असलहा दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें Hamirpur News: सड़क पर बही शराब, महिलाओं ने ठेके में की तोड़फोड़
मझगवां थाना क्षेत्र के टोला रावत गांव निवासी शत्रुघ्न ने बताया कि वह गांव के प्रधान प्रतिनिधि हैं। रविवार को कुर्रा रोड स्थित एक विवाह घर में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। देर शाम बाइक से वापस लौट रहे थे। बताया कि टोला मोड़ के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचा दिखाते हुए उनकी जेब से 3 हजार रुपये, मोबाइल फोन व बाइक की चाभी छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की।
यह भी पढ़ें राठ में किसान यूनियन की पंचायत- कर्ज व बिजली के बिल माफी का मुद्दा उठाया
गांव के ही रामसिंह पाल ने बताया कि पशु चिकित्सक हैं। रविवार देर शाम कस्बे में एक शादी समारोह से वापस गांव जा रहे थे। बताया बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बताया कि बदमाशों ने असलहा दिखाते हुए उन्हें धमकाया। जिसके बाद उनसे तीन हजार रुपये, मोबाइल फोन व बाइक की चाभी छीन ली। गांव के दो लोगों से हुई लूट की घटना से आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया।