हमीरपुर; व्यापारियों ने मनाया शहीद दिवस, इंस्पेक्टर राज के विरोध में शहीद हुए व्यापारियों को किया नमन
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित उत्सव पैलेश में बुधवार शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें इंस्पेक्टर राज के विरोध में सन 1979 से आज तक शहीद हुए 14 व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वहीं लॉक डाउन में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रतिदिन कुछ घन्टों के लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रशासन से मांगी है।
यह भी पढ़ें – राठ; ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 34वीं पुण्यतिथि पर कलमकारों ने किया नमन
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1979 में लखनऊ में हरिश्चंद्र अग्रवाल इंस्पेक्टर राज के विरोध में शहीद हुए थे। उनके बाद विभिन्न जिलों में 13 व्यापारी शहीद हुए। उनकी शहादत से इंस्पेक्टर राज का खात्मा हुआ। आज व्यापारी सम्मानजनक भामाशाह के नाम से जाना जाता है। बताया कि व्यापारी समाज 26 मई को शहीद दिवस के रूप में मनाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों ने लड़ाई लड़ी एवं इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिली। धारा 3/7 बिक्री कर के सर्वे आदि पर रोक लगी।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर; चोरों ने व्यापारी के घर को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात किये पार
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के जी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, महामंत्री प्रमोद बजाज, युवा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवार, युवा के नगर अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता,महामंत्री प्रमोद गुप्ता, कमलेश गुप्ता, अमरजीत अरोरा, शिवशरण सोनी, प्रदीप गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मनोज आनंद सहित व्यापारियों ने अमर शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सभी व्यापारियों ने एकजुटता व संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। सभा में 4 घंटे समस्त बाजार खोलने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया गया।
Advertisement…