हमीरपुर; अचानक जल उठी परचून की दुकान, लाखों रुपये कीमत का सामान जला
नेहा वर्मा, संपादक।
परचून की दुकान में आग लगने से वहां रखा करीब पौने दो लाख रूपये कीमती सामान जल गया। हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली के बहगांव निवासी भरत कुमार पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि नगर के चरखारी रोड पर मकान बनाकर परिवार सहित रहते हैं। मकान में ही परचून की दुकान से परिवार का भरण पोषण होता है। गुरुवार देर रात अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। पड़ोसियों की मदद से करीब दो घंटे बाद आग बुझाने में कामयाब हुए। उन्होंने बताया क आग से दुकान में रखा करीब पौने दो लाख रूपये कीमत का परचून का सामान जल गया है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; घर से अगवा कर युवक से की मारपीट, बेहोश होने पर कोतवाली लेकर पहुंचे
डेढ़ लाख रूपये व छह लाख के जेवरात जले
राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव में मकान में लगी आग से डेढ़ लाख रूपये नगद, छह लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात व करीब दो लाख रूपये कीमत का गृहस्थी का सामान जल गया। वह 30 बीघा जमीन बटाई पर व सात बीघा जमीन बलकट लिए हैं। जिस पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके दो पुत्र प्रेमचंद्र व विष्णू खेती में पिता का हाथ बंटाते हैं। जबकि तीसरे पुत्र नीरज गुजरात में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार दोपहर परिवार सहित खेतों पर फसल की कटाई कर रहे थे। तभी अज्ञात कारणों के चलते उनके मकान में आग लग गई। आग से उन्हें करीब दस लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
Very nice