हमीरपुर; मंदिर से 50 हजार रुपये व पुजारी की बहू के गहने हुए चोरी
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर के मौदहा कस्बा स्थित प्राचीन ओरी देवी मंदिर से चोरों ने कमरे में रखे पुजारी की बहू के डेढ़ लाख रुपये कीमत के जेवरात व 50 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही राठ कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 54 हजार रुपये नगद सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें – राठ क्षेत्र में गहरी जड़ें जमा चुका है बिच्छू गैंग, तमंचा, हॉकी लेकर निकल पड़ते हैं नाबालिग बाइकर्स
मौदहा में ओरी मंदिर के पुजारी नर्मदा प्रसाद ने बताया कि मंदिर में बने कमरों में अपने परिवार सहित रहते हैं। शनिवार की रात मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए। तभी मंदिर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उनकी बहू गोल्डी पाठक के सोने चांदी के जेवरात व 50 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ रुपये लाख बताई जा रही है। सुबह नहा कर छत पर पहुंची बहू ने कमरे का बिखरा समान देख परिजनों को चोरी की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुजारी ने कोतवाली में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें – योगी सरकार का सख्त आदेश, मरीजों से ज्यादा रुपये वसूलने वाले प्राइवेट अस्पताल होंगे सीज
राठ कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव निवासी सुरेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि वह बाहर रह कर ईंट भट्टों में मजदूरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं। 11 मई की रात घर में घुसे चोरों ने बक्सों के ताले तोड़ दिए। एक बक्से में रखे मजदूरी के पचास हजार रूपये, सोने की मनचली, दो अंगूठीं, जंजीर, हाय, चांदी के जेवरात तथा दूसरे बक्से में रखे चार हजार रूपये, हाय आदि सामान चोरी कर ले गए। मजदूरी से वापस लौटने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।