क्षेत्रीयहमीरपुर

हमीरपुर; हमारी लापरवाही, कहीं खुद हम पर न पड़ जाए भारी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में भी कोरोना संक्रमण धीरे धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है। यहां संक्रामित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं। इस सब के बावजूद लोग संक्रमण से बचाव के लिए सजग नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं। हालत यह है कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना भीड़भाड़ में बिना मास्क के निकल पड़ते हैं।

 

यह भी पढ़ें – COVID-19; राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने दिए 50 लाख, राठ में कोविड अस्पताल के लिए डीएम को लिखा पत्र

 

 

Virat News Nation
राठ के बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना, भीड़भाड़ से बचना व सैनिटाइजर से हाथ साफ रखना ही एकमात्र विकल्प है। इन नियमों का पालन कर काफी हद तक कोरोना से बचा जा सकता है। किन्तु नगर के बाजारों व मुख्य मार्ग को देख कर लगता है कि लोगों को अपनी जान की परवाह ही नहीं है। अपने मुंह को मास्क से ढंकना गंवारा नहीं है। सामाजिक दूरी का तो दूर दूर तक पता नहीं चलता। इस समय सहालग का सीजन चल रहा है। जिस कारण कोट बाजार सहित विभिन्न बाजारों व मुख्य मार्ग पर खासी भीड़ देखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें – COVID-19; ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही, पेट के बल लेट जाइए

 

Virat News Nation
राठ के मुख्य मार्ग पर लगा जाम

बाजार की दुकानों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग भीड़भाड़ में भी खरीददारी से परहेज नहीं कर रहे हैं। भीड़ का आलम यह है कि मुख्य मार्ग पर दिन भर जाम की स्थति बनी रहती है। ताज्जुब तो इस बात का है कि कोरोना से प्रतिदिन मौतों के मामले सामने आने के बाद भी लोगों को कोई डर नहीं है। इस संबंध में कोतवाल राजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिदिन चेकिंग कर बिना मास्क के घर से निकलने वालों का चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है।

One thought on “हमीरपुर; हमारी लापरवाही, कहीं खुद हम पर न पड़ जाए भारी

  • I am really inspired along with your writing skills as well as with the format to your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!