Hamirpur News: ट्रैक्टर की टक्कर से हेयर कटिंग सैलून संचालक की मौत
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News: राठ-जलालपुर मार्ग पर देवलिया देव तालाब के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार हेयर कटिंग सैलून संचालक की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें Black cobra bites villager: इंसान को डसने के बाद बेहोश हुआ ब्लैक कोबरा
राठ कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव निवासी ऋषि सेन ने बताया कि उनके पिता इंद्रपाल सेन (45) आंबेडकर चौराहे पर हेयर कटिंग की दुकान किये थे। सोमवार देर शाम पिता गांव के ही नीरज कुमार (30) की बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे।
यह भी पढ़ें शादी में नाचते घोड़े: क्या ये परंपरा पशु क्रूरता नहीं है ? Animal rights in India
जलालपुर रोड पर देवलिया देव तालाब के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। डॉ कनिष्क माहुर ने इंद्रपाल को मृत घोषित दिया। वहीं नीरज को मेडिकल कालेज उरई रेफर किया है।
यह भी पढ़ें राठ ; ससुर ने अपनी बहू को बुरी नियत से पकड़ा, विरोध करने पर की मारपीट
मृतक इंद्रपाल के नाम पर डेढ़ बीघा कृषि भूमि है। मौत पर पत्नी मिथला, बेटे ऋषि व अंकित का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि किसी ने तहरीर नही दी है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।