क्राइम न्‍यूज

Rath Sarafa murder: सराफा व्यापारी की हत्या व लूट का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Rath Sarafa murder: आरोपी अल्ताफ गिरफ्तार

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।

 

राठ में एक पखवारे पूर्व सराफा व्यापारी को जहर खिलाकर हत्या करने व लूट मामले में पुलिस ने आरोपी कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से लूटी गई कार व 82 ग्राम सोना बरामद हुआ है। आरोपी 500 ग्राम सोने के जेवरात लूट ले गया था।

 

 

यह भी पढ़ें  Black cobra bites villager: इंसान को डसने के बाद बेहोश हुआ ब्लैक कोबरा

 

 

20 अप्रैल की सुबह मृत मिला था व्यापारी

Rath Sarafa murder: सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी धूराम सोनी के यहां पश्चिम बंगाल प्रांत के हुगली जिले के हरीपाल थाने के दक्षिण पुल हाउस मुस्लिम परा निवासी अलताफ अली बंगाली पुत्र शेख आजाद कारीगरी का काम करता था। 20 अप्रैल की सुबह धूराम सोनी मृत अवस्था में मिले थे।

 

 

यह भी पढ़ें  Mahoba Road Accident: तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक बना काल, किशोर सहित तीन को कुचला, मौके पर मौत

 

 

कार व सोना ले गया था आरोपी

व्यापारी धूराम सोनी की पत्नी नीतू ने आरोप लगाया था कि अलताफ ने उनके पति को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की। जिसके बाद 500 ग्राम सोना व कार लेकर भाग गया। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गए।

 

 

यह भी पढ़ें  Missing student found: राठ से लापता हुआ 9वीं का छात्र झांसी में मिला

 

 

आरोपी से 82.64 ग्राम सोना व कार बरामद

मंगलवार तड़के 2.10 बजे मल्हौंवा रोड पर पशु बाजार के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चोरी की कार व 82.64 ग्राम पीली धातु बरामद हुई है। बताया आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!