हमीरपुर; जान जोखिम में, फिर भी कर्तव्य पथ पर अडिग रहे डॉक्टर्स
नेहा वर्मा, संपादक ।
डॉक्टर्स डे पर जनपद में विभिन्न संगठनों ने डॉक्टर्स को सम्मानित कर उनके सेवा कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इसी क्रम में जनपद के राठ नगर में नगर विकास समिति ने सीएचसी में डॉक्टर्स सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लायंस क्लब राठ विराट ने प्राइवेट डॉक्टर्स को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मैटरनिटी विंग में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास समिति के संरक्षक डाॅ हरिओम नगायच ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की। सच्चे अर्थों में डाॅक्टर जमीं के भगवान कहलाने के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि मरीज व तीमारदार डॉक्टर के पास उम्मीद लेकर आते हैं। जब डॉक्टर अपने मरीज की जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं तो यह उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; सेवा भारती के निशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व ऑक्सीमीटर का लोकार्पण, निशुल्क मिलेगी सुविधा
कार्यक्रम में डा.भरत कुमार, डा. सुप्रिया पटेल, स्टाफ नर्स रेनू पुरवार, मोहित मिश्रा, सुनीता, प्रीति, प्रियंका कबीर, आशुतोष सेन, विपिन कुमार, एक्स-रे टेक्नीशियन राजेन्द्र त्रिपाठी, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र, हरि ओम, वार्ड बॉय पंथू लाल, चेतराम, लक्ष्मी सहित 65 अस्पताल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर्स व स्टाफ ने सम्मानित करने के लिए समिति का आभार जताया। सम्मान समारोह में नगर विकास मंच समिति के मैयादीन साहू, विकास साहू, जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर; स्वर्णकार धर्मशाला अध्यक्ष की अनूठी पहल, डेढ़ सैकड़ा लोगों को दी भाप मशीन
वहीं लायंस क्लब राठ विराट ने डॉ महेंद्र नाथ पस्तोर, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ नितिन गुप्ता व डॉ अपराजिता अग्रवाल को सम्मानित किया। अध्यक्ष गिरीश शरण बुधौलिया, सचिव वंदना मिश्रा, कोषाध्यक्ष रहमत बेग, निवर्तमान अध्यक्ष सुनील शर्मा, मुकेश गुप्ता, कमलेंद्र मिश्रा, सुरेश माहेश्वरी, राजेन्द्र राजपूत, भरत चौरसिया, पदमा माहेश्वरी, शिवकुमारी पस्तोर, शिवनारायण खरे मौजूद रहे।
Comments are closed.